samudra

तो आइये चलते है समुद्र की गहराई में -

 

आप ने कई कहानियां पढ़ी और सुनी होगी मगर आप अब जो कहानी पढने



जा रहे हो वो आप ने कही पढ़ी और सुनी न होगी



ये कहानी एक ऐसे परिवार के है जिस के पास धन दौलत की कमी नहीं



फिर भी ये खुश नहीं है खास कर हमारे भोले दादा जी,



इन्हें किसी बात की संतुष्टि ही नहीं  अपने बेटे से तो ये हमेशा नाराज ही



रहते है. इनका बोलने स्टाइल कुछ कुछ ग्रामीण टाइप का है ये अपने से



ही प्रतीत होते होते है.



इनका नटखट पोता है विनय एक दिन घर में डाकू आ जाते है फिर क्या



होता है



तो आइये सब मिल कर पढ़ते है ये कहानी.




हमारे भोले दादा जी


सबके प्यारे दादा जी